बागेश्वार: अस्पताल में सालों से पड़े कबाड़ पर विधायक ने जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

बागेश्वर, अमृत विचार। कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कपकोट अस्पताल में सालों से पड़े कबाड़ पर नाराजगी जताई और निस्तारण के निर्देश दिए।

जिला सभागार में आयोजित बैठक में विधायक ने कपकोट चिकित्सालय में 16 वर्षों से पड़े कबाड़ पर नाराजगी जताई। 20 दिनों के भीतर कबाड़ की नीलामी कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। उन्होंने कहा स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था ठीक करना सरकार की प्राथमिकता है। पूर्ति अधिकारी को ग्राम पंचायतों की खुली बैठकों के प्रस्तावों के आधार पर ही राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। जीर्ण-शीर्ण खाद्यान्न गोदामों की मरम्मत, पुर्ननिर्माण आंगणन जिलाधिकारी के समक्ष शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा।

पूर्ति अधिकारी ने बताया कि छह गोदामों के 1.40 करोड़ रुपये के प्रस्ताव जिला कार्यालय को भेजे गए हैं। विधायक ने 15 लाख की धनराशि से लोनिवि गेस्ट हाउस कपकोट के मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई। गेस्ट हाउस का बेड, फर्नीचर बदलने, शौचालय की मरम्मत कराने व पीपल के पेड़ की लॉपिंग कराने के निर्देश ईई लोनिवि को दिए। उन्होंने सड़क महकमे के अधिकारियों को काश्तकारों को भूमि मुआवजा शीघ्र दिलाने के साथ ही नामतीचेटाबगड़ सड़क कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के ईई को नमामि गंगे योजना के तहत कपकोट में सरयू नदी पर संरक्षण कार्यों के सात करोड़ के आंगणन प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला योजना के अन्तर्गत उपलब्ध धनराशि के कार्यों में गति लाकर व्यय करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा आदि अधिकारी मौजूद रहे। 

गंदगी पर पालिका के ईओ का वेतन रोका
जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया, जिलाधिाकरी अनुराधा पाल व सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा जिला अस्पताल पहुंचे। यहां की गंदगी देख विधायक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने सीएमएस से इसकी जानकारी मांगी। सीएमएस ने बताया कि यहां की सफाई की जिम्मेदारी नगर पालिका की है। विधायक ने पालिका के ईओ को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई।

जिलाधिकारी ने सफाई होने तक ईओ के वेतन रोकने के निर्देश दिए। विधायक, डीएम व सीएमओ सोमवार को करीब 12 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। यहां पहुंचने पर सबसे पहले उन्होंने सफाई व्यवस्था जांची। अस्पताल परिसर के बाहर व अंदर गंदगी देख विधायक गड़िया का पारा चढ़ गया। उन्होंने आपातकालीन कक्ष के सामने गली में सफाई व्यवस्था नहीं होने पर कड़ी आपत्ति जताई।

सीएमएस डॉ. विनोद टम्टा ने विधायक को बताया कि यहां की सफाई की जिम्मेदारी नगर पालिका की है। उन्हें कई बार बता दिया है लेकिन समस्या जस की तस बनी है। इसके बाद विधायक ने पालिका के ईओ सतीश कुमार को मौके पर बुलाया और कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने सीएमएस को अस्पताल की खराब चारपाइयों को बदलने और मरीज व तीमारदारों के मनोरंजन के लिए टीवी लगाने के निर्देश भी दिए।

संबंधित समाचार