नैनीताल: बीडी पांडे अस्पताल में मरीजों के लिए शुरू हुई
नैनीताल, अमृत विचार। बीडी पांडे अस्पताल में लगभग चार माह पूर्व स्थापित की गई सीटी स्कैन मशीन की सुविधा आखिरकार मरीजों को मिलने लगी है। अब मरीजों को इसके लिए हल्द्वानी नहीं जाना पड़ेगा। मंगलवार को अस्पताल में सीटी स्कैन शुरू कर दिया है।
मालूम हो कि डॉक्टर्स फॉर यू व क्रिप्टो रिलीफ संस्था की ओर से बीडी पांडे अस्पताल में पौने तीन करोड़ की लागत की सिटी स्कैन मशीन स्थापित की गई थी। सीटी स्कैन मशीन जुलाई में अस्पताल में स्थापित कर
संचालन के लिए संस्था की ओर से टेक्नीशियन भी उपलब्ध कराया गया था। जिसके चलते पहले ही दिन तीन मरीजों का सीटी स्कैन कराया गया था।
लेकिन प्रिंटर न होने के कारण कुछ समय सीटी स्कैन नहीं हो पाया। उसके बाद मशीन का फ्यूज खराब होने के कारण मशीन का संचालन रुक गया। अस्पताल प्रबंधन की मांग पर डॉक्टर्स फ़ॉर यू संस्था ने अस्पताल को बीते माह प्रिंटर भी उपलब्ध करा दिया था। लेकिन ऑनलाइन यूपीएस व खराब फ्यूज के चलते मशीन का संचालन नहीं हो पाया था। दोबारा अस्पताल प्रबंधन की मांग पर डॉक्टर्स फ़ॉर यू संस्था के सदस्यों ने बीते माह अस्पताल पहुंचकर मशीन का फ्यूज बदल दिया था।
साथ ही ऑनलाइन यूपीएस भी इंस्टाल कर मशीन को दोबारा चलती हालत में अस्पताल को सौंप दिया था। लेकिन उसके बाद भी मरीजों को सिटी स्कैन की सुविधा नहीं मिल पाई। मरीजों को सीटी स्कैन के लिए हल्द्वानी जाना पड़ा। लेकिन मंगलवार से अस्पताल में फिर एक बार सिटी स्कैन शुरू कर दिया गया है।
जिससे शहर के लोगों में खुशी की लहर है। पीएमएस डॉ. एलएमएस रावत ने बताया कि मंगलवार से सीटी स्कैन शुरू कर दिए गए हैं। बताया कि सरकारी रेट पर ही कम खर्च में सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी।
