Shraddha Murder Case: आफताब के वकील ने कहा- पुलिस रिमांड बढ़ाने का करेंगे विरोध

पूनावाला की पांच दिन की पुलिस रिमांड मंगलवार को समाप्त होने जा रही है।

Shraddha Murder Case: आफताब के वकील ने कहा- पुलिस रिमांड बढ़ाने का करेंगे विरोध

नई दिल्ली। सनसनीखेज श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने कहा है कि वह पूनावाला की दो दिन से अधिक की पुलिस हिरासत बढ़ाने का विरोध करेंगे। पूनावाला की पांच दिन की पुलिस रिमांड मंगलवार को समाप्त होने जा रही है और मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस उसकी हिरासत की अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है क्योंकि 17 नवंबर को अदालत के पांच दिनों के भीतर परीक्षण करने के आदेश के बावजूद नार्को परीक्षण अभी भी नहीं हो सका है।

ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: पुलिस ने बरामद किया श्रद्धा के जबड़े का हिस्सा! दंत चिकित्सक से लेगी मदद

दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पॉलीग्राफ जांच के लिए यहां अदालत में सोमवार को आवेदन दाखिल किया। पूनावाला के वकील अविनाश कुमार ने कहा कि पुलिस मंगलवार को उसकी रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है।

उन्होंने कहा, ‘यदि वे (पुलिस) दो दिन से अधिक की रिमांड मांगेंगे, तो मैं निश्चित रूप से यह कहते हुए इसका विरोध करूंगा कि वह (पूनावाला) लंबे समय से पुलिस हिरासत में है।वकीलों द्वारा बृहस्पतिवार को पूनावाला को अदालत ले जाते समय उसके खिलाफ नारबाजी करने को लेकर कुमार ने आरोप लगाया कि एक वर्ग इसे सस्ती लोकप्रियतापाने के एक अवसर के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।

आफताब को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराये के अपने फ्लैट में श्रद्धा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा के शव के करीब 35 टुकड़े किए जिसे उसने घर पर 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा और फिर उन्हें विभिन्न हिस्सों में कई दिनों तक फेंकता रहा।

ये भी पढ़ें- सुरेन्द्रनगर में गरजे पीएम मोदी, बोले- मुझे देश के 130 करोड़ लोगों का भला करना है