अयोध्या: वेल्डिंग के दौरान धू-धू कर जली बाइक, मची भगदड़

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। रविवार को दोपहर बाद एक शख्स वेल्डिंग की दुकान पर अपनी मोटरसाइकिल वेल्डिंग करवा रहा था। इसी दौरान निकली चिंगारी से मोटरसाइकिल में आग लग गई। माजरा देख वेल्डिंग कर रहा कर्मी और दुकान में मौजूद अन्य लोग भाग खड़े हुए।  देखते-देखते मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई।
    
बताया गया कि पूराकलंदर थाना क्षेत्र में हांसापुर कस्बे में शिवम मेडिकल स्टोर के नाम से प्रतिष्ठान का संचालन करने वाला रंजीत यादव कस्बे में ही प्रयागराज हाइवे किनारे अमृत बाटलर्स के पास स्थित आदाब वेल्डिंग वर्क्स की दुकान पर अपनी स्पलेंडर बाइक लेकर वेल्डिंग कराने गया था। वेल्डिंग के लिए मोटरसाइकिल दुकान में खड़ा किया और मिस्त्री ने वेल्डिंग शुरू किया। 

वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते मोटरसाइकिल धू-धू कर जलकर खाक हो गई। आशंका जताई जा रही है कि वेल्डिंग से निकली चिंगारी लापरवाही के चलते पेट्रोल के संपर्क में आग गई और आग ने अचानक भयानक रूप धारण कर लिया।

संबंधित समाचार