अयोध्या: साइबर क्राइम को लेकर जागरूक किये जाएंगे छात्र

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। माध्यमिक विद्यालयों के छात्र - छात्राओं को अब साइबर क्राइम को लेकर जागरुक किया जायेगा। इसके लिए प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय में साइबर क्लब के गठन के साथ प्रत्येक माह कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर शिक्षा निदेशक माध्यमिक की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। साइबर अपराध रोकने के लिए स्कूल-कॉलेजों के छात्र - छात्राओं को जागरूक किए जाने की आवश्यकता बताई गई है।

तेजी के साथ बढ़ रहे साइबर अपराध को देखते हुए शिक्षा निदेशक माध्यमिक की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय में साइबर क्लब गठित किया जाएगा और उसके माध्यम से छात्र - छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि प्रत्येक माह कालेजों में विशेषज्ञों द्वारा एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें विशेषज्ञ छात्र - छात्राओं को साइबर अपराध से कैसे बचा जाए इसके बारे में जानकारी देगें।

इस संबंध में पुलिस विभाग का साइबर सेल भी माध्यमिक शिक्षा विभाग का सहयोग करेगा। जिले में 437 कालेज हैं जिनमें 28 राजकीय इंटर कॉलेज और 50 सहायता प्राप्त कालेज हैं, शेष अशासकीय हैं। इन सभी में क्लब के गठन के साथ जागरूकता कार्यशाला होगी। डीआईओएस के अनुसार सभी प्रधानाचार्यों को पत्र भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार