जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, लश्कर के हाइब्रिड आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने किया ढेर
हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे पहले लश्कर आतंकवादियों का सहयोगी था और वह पीएसए से रिहा हुआ था।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक हाइब्रिड आतंकवादी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल मुठभेड़ में मारे गए हाइब्रिड आतंकवादी को एक आतंकवादी ठिकाने की पहचान के लिए क्षेत्र में ले गया था।
अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की विशिष्ट सूचना मिलने के बाद दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा स्थित चेकी डूडू इलाके में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, जब तलाशी दल संदिग्ध ठिकाने की ओर पहुंचा, तब आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें कुलगाम का रहने वाला लश्कर का हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे मारा गया।
When search party reached towards the suspected hideout terrorists opened fire which hit one accused, hybrid terrorist of LeT Sajjad Tantray of Kulgam, who was with search party for identification of hideout. He was rushed to SDH Bijbehara where doctors declared him brought dead. https://t.co/bdlRN9zgcx
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) November 20, 2022
पुलिस ने आगे लिखा, तलाशी दल आतंकवादी ठिकाने की पहचान के लिए तांत्रे को साथ लेकर पहुंचा था। तांत्रे को एसडीएच बिजबेहरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि तांत्रे 13 नवंबर को बिजबेहरा के राखमोमेन में एक प्रवासी मजदूर की हत्या में शामिल था।
अधिकारियों ने कहा, ‘‘हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे पहले लश्कर आतंकवादियों का सहयोगी था और वह पीएसए से रिहा हुआ था। तांत्रे ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसने 13 नवंबर 2022 को अनंतनाग स्थित बिजबेहरा के राखमोमेन में दो प्रवासी मजदूरों पर हमला किया था, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने बताया, हमले में घायल मजदूर छोटा प्रसाद ने 18 नवंबर 2022 को अस्पताल में दम तोड़ दिया था। तांत्रे के खुलासे पर घटना में इस्तेमाल हथियार (पिस्टल) और वाहन भी बरामद कर लिया गया।
Later on, labourer namely Chota Prasad succumbed to injuries on 18/11/2022 at Hospital. Weapon of offence (Pistol) and vehicle used in terror crime were also recovered on his disclosure. Investigation is going on vigorously to arrest more terror associates of this module. (2/2)
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) November 20, 2022
पुलिस के अनुसार, इस मॉड्यूल के आतंकवादियों के और सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए जांच जारी है। हाइब्रिड आतंकवादी उन गैर-सूचीबद्ध आतंकवादियों को कहा जाता है जो आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के बाद अकसर बिना कोई निशान छोड़े नियमित जीवन जीने लगते हैं।
ये भी पढ़ें : Gujarat Election: वलसाड में गरजे पीएम मोदी, बोले-'गुजरात को बदनाम करने वालों से रहें सावधान'