बाराबंकी : मानसिक मंदित किशोरी बनी मां, आठ गिरफ्तार
अमृत विचार बाराबंकी। सतरिख थाने के एक गांव में मंदबुद्धि की किशोरी बिना ब्याह के ही मां बन गई । किशोरी के मां की मौत हो चुकी है। इस मामले को लेकर गांव में जमकर विवाद हुआ। इसके बाद पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक 16 नवंबर को एक किशोरी ने घर में बच्चे को जन्म दिया। यह बात गांव में आग की तरह फैल गई । ग्राम वासी किशोरी के घर पर जमा हो गए। बिना विवाह मां बनने को लेकर हंगामा शुरू हो गया। गांव के लोग किशोरी के परिवार के सामाजिक बहिष्कार की घोषणा भी करने लगे।
ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर विवाद शांत कराया। मामले को तूल देने के आरोप में रामसनेही, अरविंद कुमार, राजकरन, सोनू, मंसाराम, विनोद कुमार, अनिल कुमार तथा अशोक कुमार को पुलिस पकड़कर थाना ले गई, जहां सभी पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
सतरिख थाने की चौकी मोहद्दीपुर प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि किशोरी मानसिक मंदित है जो बिना विवाह मां बनी है। इस मामले में विवाद कर रहे आठ लोगों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
