मैनपुरी उपचुनाव : अपराधियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
अमृत विचार, इटावा। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को देखते हुए सीमावर्ती जिला भिंड मध्य प्रदेश और इटावा के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें अपराधियों पर कड़ी नजर रखते हुए अवैध शराब की बिक्री पर पैनी नजर रखे जाने की रणनीति बनी। यहां सुमेर सिंह किला पर भिंड के अपर जिलाधिकारी प्रवीण फुल्पगार, अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार के अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह के मध्य समन्वय बैठक हुई।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन से सम्बन्धित संक्षिप्त विवरण पुस्तिका उपलब्ध कराते हुए अपेक्षा की कि इस पुस्तिका में भिण्ड एवं इटावा के आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को विस्तृत विवरण है। इनअपराधियों पर सतत् नजर बनाये रखना आवश्यक है। उन्होने बताया कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में पांच बैरियर लगाये गये है। इसके अलावा आवश्यकतानुसार पिकेट भी लगाये जा रहे है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती क्षेत्रों के थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि वह अपने क्षेत्र के सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों से भी एक समन्वय बैठक आवश्य कर लें। भिंड के अपर जिलाधिकारी भिण्ड एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि वह अपने क्षेत्र में भी बैरियर लगवा कर सघन चैकिंग करायेगें और इसके अलावा निर्वाचन का सकुशल सम्पन्न कराने में हर सम्भव प्रयास करेगें।
