रामपुर : महिला ने विधायक बेटी और उसके पति पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, मुख्यमंत्री से की कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। मिलक विधायक राजबाला और उनके पति दिलीप सिंह लोधी पर मां सुशीला देवी ने उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री से की गई शिकायत में विधायक बेटी और उसके पति के उत्पीड़न से परिवार को निजात दिलाने की मांग की। 

विधायक राजबाला की मां ने पत्र में आरोप लगाया है कि राजबाला जब से विधायक बनी हैं तभी से अपनी दोनों सगी बहनों और उन्हें परेशान कर रही है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गंगापुर आवास विकास निवासी सुशीला देवी का कहना है कि मिलक विधायक राजबाला मेरी बेटी है। मेरे पति गेंदालाल का कैंसर के चलते 22 जून 2021 को स्वर्गवास हो गया था। विधायक राजबाला और उनके पति दिलीप लोधी मेरी तीन बेटियों को लगातार परेशान कर रहे हैं,  जिसमें से मेरे दो दामाद सरकारी कर्मचारी हैं। सभी को पांच साल से परेशान किया जा रहा है। उनके पतियों और बेटियों का सरकारी नौकरी होने के कारण उनका तबादला कराते रहते हैं, डराते धमकाते रहते हैं। जिसके चलते पूरा परिवार काफी समय से परेशान चल रहा है। 

मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही जान का खतरा भी बताया गया है। वहीं, विधायक राजबाला और उनके पति का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर काल की गई तो उनका नंबर नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर होना बताया गया।

शिकायत करते-करते विधायक के पिता की चली गई जान 
राजबाला की मां सुशीला देवी का आरोप है कि राजबाला विधायक और उनके पति लगातार सभी को परेशान कर रहे हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इतना ही नहीं अधिकारियों के चक्कर काटकर थक गए हैं। भाजपा विधायक होने के नाते कोई भी गंभीरता से नहीं ले रहा है। उत्पीड़न के कारण लोगों का नौकरी करना तक दुश्वार हो गया है। इससे पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। सुशीला का कहना है कि शिकायत करते करते राजाबाला के पिता गेंदा लाल सेवानिवृत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कृषि विभाग का निधन हो चुका है। राजबाला अपने पिता की मौत पर भी उनके अंतिम दर्शन को नहीं पहुंची, मां सुशीला ने मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत दिलचस्पी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें :  रामपुर : सैफनी में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार