क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी! 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर बन रही वेब-सीरीज...15 खिलाड़ी आएंगे नजर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर शेयर की वर्ल्ड कप की जीत वाली दो तस्वीरें

वेब-सीरीज के राइटर सौरभ एम पांडे हैं जिन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स', 'द ताशकंद फाइल्स' और 'वाणी' जैसी फिल्मों की स्टोरी लिखी है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप की जीत पर एक वेब-सीरीज बन रही है। निर्माताओं ने अभी वेब-सीरीज के टाइटल का खुलासा नहीं किया है। लेकिन एक बात साफ है कि इस वेब-सीरीज में प्रशंसकों को यह देखने को मिलेगा कि कैसे भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया और प्रतिष्ठित ट्रॉफी उठाई।

तरण आदर्श ने शेयर की तस्वीरें
बता दें कि वेब-सीरीज में विजेता टीम के सभी 15 खिलाड़ी और एक ए-लिस्ट अभिनेता की भी उपस्थिति होगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने वर्ल्ड कप की जीत वाली दो तस्वीरें शेयर करते हुए ट्विटर पर यह जानकारी दी है। यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही है। 

2023 में होगी स्ट्रीम
वेब-सीरीज का निर्माण यूके स्थित प्रोडक्शन हाउस वन वन सिक्स नेटवर्क द्वारा किया जा रहा है और इसका निर्देशन आनंद कुमार द्वारा किया जा रहा है। आनंद कुमार इससे पहले 'दिल्ली हाइट्स' और 'जिला गाजियाबाद' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। यह वेब-सीरीज साल 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई भाषाओं में रिलीज मिलेगी। इसकी दो-तिहाई शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है। इसके बारे में अभी और जानकारी सामने आना बाकी है। इस वेब-सीरीज के राइटर सौरभ एम पांडे हैं जिन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स', 'द ताशकंद फाइल्स' और 'वाणी' जैसी फिल्मों की स्टोरी लिखी है।

ये भी पढ़ें :  कौन बनेगा टीम इंडिया का नया चीफ सेलेक्टर? अजित अगरकर का नाम रेस में सबसे आगे

संबंधित समाचार