Kanpur News : पूर्व DGP के कब्जे से खाली कराया 50 करोड़ का बंगला, BIC के अधिकारियों ने की कार्रवाई
Kanpur News कानपुर में बीआईसी के दो बंगलों पर कब्जा जमाए पूर्व डीजीपी के कब्जे से 50 करोड़ का बंगला खाली कराया गया है। इस दौरान कई थानों की पुलिस बल मौजूद रहा है। इसमें बीआईसी के अधिकारियों ने कार्रवाई की है।
अमृत विचार, कानपुर। Kanpur News अरसे से ब्रिटिश इंडिया कॉर्पोरेशन (बीआईसी) के दो बंगलों पर कब्जा जमाए पूर्व डीजीपी को बेदखल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू की गई। बीआईसी के अधिकारियों ने पूर्व डीजीपी राघवेंद्र अवस्थी के कब्जे से ढाई एकड़ लगभग 50 करोड़ की कीमत का खलासी लाइन स्थित बंगला खाली कराया। इस दौरान कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
बंगलों पर कब्जा जमाने के मामले में पूर्व डीजीपी को अदालत ने अपने फैसले में फटकार लगाई थी। पूर्व डीजीपी को अदालत ने एक सप्ताह का समय बंगला खाली करने के लिए दिया था। 11 नवंबर 2022 के आदेश के एक सप्ताह पूरे होने के बाद बीआईसी के संपत्ति अधिकारी अनिल कुमार ने बंगले पर कब्जा लेना शुरू किया।
उन्होंने वरिष्ठ सलाहकार और अधिवक्ता पवन तिवारी के साथ तीन अधिकारियों उप प्रबंधक मुकुल फौजदार, सहायक प्रबंधक अनिल मिश्र और विधि अधिकारी अजय त्रिपाठी की समिति गठित कर जिला प्रशासन को सूचना दी।
शुक्रवार को कार्रवाई की गई। जिससे हड़कंप मचा रहा। बवाल की आशंका के मद्देनजर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। कब्जा जमाए रखने के लिए पूर्व डीजीपी को तीन करोड़ हर्जाना भी भरना पड़ेगा।
