गोंडा : धान प्रतिनिधि से कमीशन मांगने वाली पंचायत सचिव निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सोशल मीडिया पर कमीशनबाजी का ऑडियो वायरल होने के बाद डीडीओ ने की कार्रवाई 

अमृत विचार, गोंडा। जिले के कर्नलगंज ब्लॉक में तैनात एक महिला ग्राम विकास अधिकारी को कमीशन मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।  आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी नंदिनी मौर्या गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों पर खर्च की जा रही धनराशि के आहरण के बदले कमीशन की मांग कर रही थी।‌   वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए डीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है और इसकी जांच बेलसर के बीडीओ को सौंपी है। 

जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी ने बताया नंदनी मौर्या व फतेहपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें नंदनी मौर्या एनम सेंटर, मानदेय भुगतान व प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर में कायाकल्प योजना के तहत कराए गए काम पर खर्च की गई 2.48 लाख की धनराशि पर कमीशन की मांग कर रही हैं।

इस वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी नंदनी मौर्या को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उन्हें हलधरमऊ ब्लाक से संबद्ध किया गया है। इस मामले की जांच बेलसर के खंड विकास अधिकारी को सौंपी गई है और उनसे 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी गई है।

संबंधित समाचार