इटावा : महिलाकर्मी ने पति समेत चार के खिलाफ दी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, सैफई/इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में कार्यरत महिला लिपिक ने अपने पति सहित चार  लोगों पर अपहरण एवं हत्या का प्रयास का आरोप लगाते हुए यहां थाने में शिकायती पत्र दिया है। महिला कर्मी ने आरोप लगाया है कि  15 नवंबर को अपने निजी कार्य से इटावा गई  थी। सायं पांच बजे विश्वविद्यालय के आवासीय कैंपस में बने आवास पर जा रही थी।  

सैफई बंबा से पैरामेडिकल प्रोफ़ेसर मार्केट को जाने वाले रोड पर काले शीशे की बगैर नंबर की कार में सवार  चार नामजद व्यक्तियों ने  उसके  गले में  पीछे से कपड़े का फंदा बनाकर डाला। उसे  जबरदस्ती गाड़ी में डालने की कोशिश करने लगे। चीख-पुकार की आवाज सुनकर राहगीर बचाने को दौड़े तो आरोपी भाग गया। 

आरोपी उसकी सोने की  चैन पर्स में नगद 50 हजार रुपये लेकर  जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।  थाना प्रभारी रमेश सिंह का कहना है प्रार्थना पत्र मिला है। मामले की जांच की जा रही है आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।

संबंधित समाचार