बांदा : सांसद-विधायक ने मंदिरों में रखी पर्यटन विकास कार्य की आधारशिला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सोलर लाइट, आरसीसी, बेंच, बाउण्ड्री वाल, इण्टरलॉकिगं, यात्रीशेड व गेट का होगा निर्माण

अमृत विचार, बांदा। सांसद आरके सिंह पटेल व सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने संयुक्त रूप से पर्यटन विभाग के अंतर्गत डुंगरी के हनुमान मंदिर व वामदेवेश्वर मंदिर में पर्यटन विकास कार्य के लिये भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर शिलान्यास करते हुए आधार शिला रखी। इसके अंतर्गत दोनों जगह सोलर लाइट, आरसीसी, बेंच, बाउण्ड्री वाल, इण्टरलॉकिंग, यात्री शेड, पार्क का जीर्णोद्धार व गेट आदि का कार्य होगा। 

सांसद ने बताया कि इन  मंदिरों के विकास से जहां हम अपने पौराणिक धरोहरों को सुरक्षित कर उनको संवार सकेंगे, वहीं अपनी संस्कृति एवं विचारधारा से बेहतर तरीके से परिचित होते हुए यह स्थान स्थानीय नगरिकों के लिए एक सुगम पर्यटन स्थल की तरह विकसित होगा। सदर विधायक ने इन पर्यटन विकास कार्यों की स्वीकृति के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पर्यटन जयवीर सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

डुंगरी के हनुमान मंदिर में कार्य की लागत तकरीबन 50 लाख एवं वामदेवेश्वर मंदिर के कार्य की लागत लगभग 20 लाख रुपये है। इस अवसर पर कुलदीप त्रिपाठी, इटरा प्रधान ललित गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला, नगर अध्यक्ष राकेश गुप्ता दद्दू एवं राजेश गुप्ता, पंकज रैकवार, राहुल सिंह, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, विधायक प्रतिनिधि ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह शैलू, पुष्कर द्विवेदी, अनुरूद्ध त्रिपाठी, मयंक ओमर, मनोज पुरवार, कल्लू सिंह राजपूत, आशीष गुप्ता, संतू गुप्ता, अंकित बासू, पुत्तन महराज, वीर दीक्षित समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति व भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार