हल्द्वानी: प्रधानमंत्री मोदी के शासन में हिंदू धर्म व संस्कृति का हुआ उदय
हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एमबी इंटर कॉलेज मैदान में हरिशरणम जन की ओर से आयोजित हो श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे। यहां उन्होंने आचार्य मृदुल कृष्ण शास्री का आशीर्वाद लिया। आचार्य ने अंगवस्र पहनाकर सम्मानित किया।सीएम ने कहा कि जो लोग भी पारिवारिक, व्यापारिक या अन्य वजहों से बांके बिहारी धाम नहीं जा सके हैं , उन पर ईश्वर की विशेष कृपा है कि भागवत श्रवण कर रहे हैं।
सीएम धामी ने कहा कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति का उदय हुआ। मोदी के नेतृत्व में भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1999 में वह अयोध्या गए थे तो उन्होंने देखा कि राम लला टेंट में है। जब किसी भी सनातनी व्यक्ति पर कोई संकट आता है तो उसके मुंह से तुरंत हे राम निकलाता है। ऐसे राम को टेंट में देखकर हृदय द्रवित हुआ। लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया और जल्द ही राम मंदिर निर्माण संपन्न होगा।
इसी तरह बद्री केदार में भी मास्टर प्लान लागू हो गया। भव्य और दिव्य केदार का निर्माण किया जा रहा है। सिखों के तीर्थ हेमकुंड साहिब जाने के लिए 16 किमी की यात्रा तय करनी पड़ती है। बुजुर्गों को इस दूरी को तय करने में तीन-चार दिन लग जाते थे। प्रधानमंत्री मोदी ने गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब का शिलान्यास किया है। इससे 16 किमी की दूरी महज एक घंटे में तय हो जाएगी। उन्होंने कहा कि काशी को भव्य बनाया जा रहा है।
बांके बिहारी ट्रस्ट बनाकर प्रगति की योजना है। उज्जैन का महाकाल लोक जनता को समर्पित कर दिया गया है। अब देश ही नहीं दुनिया में भी सनातन संस्कृति का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में मिथक हर चुनाव में सरकार बदल जाती है,इस चुनाव में भी सरकार बदलेगी। लेकिन देवतुल्य जनता ने इस मिथक को तोड़ा और फिर से राष्ट्रवादी सरकार को चुनकर नया इतिहास बना दिया।
