बिजनौर: अंडर-25 वनडे क्रिकेट स्टेट टीम में आदित्य का चयन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बिजनौर/चांदपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव बास्टा के आदित्य शर्मा का अंडर-25 वनडे क्रिकेट स्टेट टीम में चयन हुआ है। इससे उनके परिवार मे हर्ष है। बाल ज्ञान निकेतन इंटर कॉलेज के प्रबंध निदेशक सुनील शर्मा पत्नी रचना शर्मा का होनहार बेटा आदित्य शर्मा पढ़ाई के साथ  क्रिकेट में भी नाम रोशन कर रहा है।
  

बास्टा गांव निवासी आदित्य शर्मा ने नागेंद्र सारस्वत और चितवन शर्मा के सानिध्य में क्रिकेट की शुरुवात की थी। उन्हीं से प्रेरणा लेकर क्रिकेट की उच्च स्तरीय ट्रेनिंग और उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली के रन स्टार क्रिकेट क्लब के कोच रणधीर सिंह के नेतृत्व में क्रिकेट के गुर सीखे। वह एक विकेट कीपर बल्लेबाज है और यूपीसीए टीम में दो वर्ष तक अंडर-19 स्टेट टीम में उत्तर प्रदेश टीम के लिए खेल चुका है। 2021 में भी अंडर-25 वनडे टॉफी और सीके नायडू ट्रॉफी में यूपी क्रिकेट टीम में शामिल था। आदित्य शर्मा का चयन अंडर-25 वनडे क्रिकेट ट्रॉफी के लिए हुआ है।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर :  मिनी बैंक शाखा संचालक से 2.5 लाख रुपये लूटे, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस 

संबंधित समाचार