चमोली: गहरी खाई में जा गिरा वाहन, 12 से अधिक लोग थे सवार
चमोली, अमृत विचार। जोशीमठ से किमाणा की ओर जा रहा वाहन हादसे में गहरी खाई में जा गिरा। जानकारी के अनुसार वाहन में 12 से ज्यादा लोग सवार थे। पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। हादसे को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।
बता दें कि शुक्रवार को जोशीमठ के पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि वाहन जोशीमठ से किमाणा की ओर जा रहा था। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
