गुरुग्रामः सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प, कई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

गुरुग्राम। सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सैंकड़ों प्रदर्शनकारी शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब साढ़े 10 बजे प्रदर्शन स्थल पर जमा हुए और दिल्ली-जयपुर राजमार्ग अवरुद्ध करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें- MP: राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" के रात्रि विश्राम स्थल पर बम विस्फोट की धमकी, मामला दर्ज

अधिकारियों ने कहा कि जब पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेना शुरू किया तो उनमें से कुछ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में दोनों ओर के लोग घायल हो गए। कुछ प्रदर्शनकारी अब भी प्रदर्शन स्थल पर मौजूद हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त (मानेसर) सुरेश कुमार ने कहा, "प्रदर्शनकारी राजमार्ग बंद करना चाहते थे और हमने उन्हें हिरासत में ले लिया। हमने उनसे कहा है कि अगर वे विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं तो करें, लेकिन प्रदर्शन राजमार्ग पर नहीं करने दिया जाएगा।"

एसीपी ने कहा कि पुलिस प्रदर्शन स्थल पर मौजूद है और स्थिति नियंत्रण में है। प्रदर्शनकारियों ने खेड़की दौला टोल के निकट विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी, जिसके बाद गुरुग्राम यातायात पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक परामर्श जारी किया था। यातायात मार्ग परिवर्तित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को हरियाणा रोडवेज की 10 से अधिक बसों में विभिन्न थानों में ले जाया गया है। 

यह भी पढ़ें- श्रद्धा वालकर हत्याकांड: हर गुनाह का होगा हिसाब, कब तक बचेगा आफताब!, गुरुग्राम कार्यालय पहुंची पुलिस

संबंधित समाचार