बरेली: शहला ताहिर के जाति प्रमाणपत्र पर मंडलायुक्त ने आगरा डीएम से मांगी रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मंडलायुक्त ने 15 नवंबर को सुनवाई की थी, 15 दिन के बाद फिर होगी सुनवाई

उच्च न्यायालय इलाहाबाद की डबल खंडपीठ ने कुछ दिन पहले नगर पालिका अध्यक्ष (नवाबगंज) के पद से बर्खास्त की गई शहला ताहिर की याचिका पर सुनवाई

बरेली,अमृत विचार। उच्च न्यायालय इलाहाबाद की डबल खंडपीठ ने कुछ दिन पहले नगर पालिका अध्यक्ष (नवाबगंज) के पद से बर्खास्त की गई शहला ताहिर की याचिका पर सुनवाई की और अंतिम सुनवाई में जिला जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति के आदेश पर स्टे दे दिया था। खंडपीठ ने शहला ताहिर को 15 दिन में मंडलीय जाति प्रमाणपत्र सत्यापन समिति के समक्ष अपील करने का आदेश दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: आयकर छूट लेने वाली धर्मार्थ और शैक्षिक संस्थाएं 25 तक करा लें पंजीकरण

आदेश के क्रम में शहला ताहिर ने अपने पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र के संबंध में मंडलीय जाति प्रमाणपत्र सत्यापन समिति के समक्ष अपील की है, जिस पर मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार की अध्यक्षता वाली जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति ने सुनवाई शुरू कर दी है। 15 नवंबर को सुनवाई हुई। जिला प्रशासन और शहला ताहिर के पक्ष को सुना गया। 

इस मामले में मंडलायुक्त ने शहला ताहिर को पिछड़ी जाति के होने के साक्ष्य समिति के समक्ष उपलब्ध कराने को कहा है। इसके साथ ही मंडलायुक्त ने आगरा डीएम को भी चिट्ठी भेजी है ताकि शहला ताहिर के पैतृक गांव से जाति का सत्यापन किया कराया जा सके। मंडलायुक्त ने 15 दिन बाद सुनवाई होने की बात कही है। उनका कहना है कि आगरा जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। मंडलीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की अध्यक्ष मंडलायुक्त हैं। इसमें सदस्य जिला मजिस्ट्रेट, सदस्य उप निदेशक पिछड़ा वर्ग, सदस्य उप निदेशक पंचायत हैं। 

इधर तत्कालीन जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता वाली जिला जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति ने 5 अगस्त को 2021 को शहला ताहिर के पिछड़ी जाति के प्रमाणपत्र को निरस्त किया था। आयोग के आदेश पर तत्कालीन तहसीलदार ने शहला ताहिर के विरुद्ध फर्जी जाति प्रमाण पत्र कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर बनवाने, पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के विरुद्ध एफआईआर कराई थी। 21 जनवरी, 2017 में पिछड़ी जाति का प्रमाणपत्र बना था।

ये भी पढ़ें- बरेली: डेलापीर मंडी में धनिया 20 रुपये किलो तो गेट के बाहर बिक रही 60 में

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति