बाराबंकी: रजबहा पटरी काट कर मिट्टी खनन, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी/त्रिलोकपुर, अमृत विचार। थाना जंहागीराबाद के भयारा स्थित मसौली रजबहा की डेढ़ किलोमीटर लंबी पटरी काट कर मिट्टी खनन माफियायों ने बेच डाली। एक पखवाड़े दिन रात ये अवैध कारोबार होता रहा जिसकी जानकारी न पुलिस को हो पाई न नहर विभाग को ग्रामीणों की सक्रियता से घटना आला अफसरों तक पहुची तो मिट्टी लदी एक …

बाराबंकी/त्रिलोकपुर, अमृत विचार। थाना जंहागीराबाद के भयारा स्थित मसौली रजबहा की डेढ़ किलोमीटर लंबी पटरी काट कर मिट्टी खनन माफियायों ने बेच डाली। एक पखवाड़े दिन रात ये अवैध कारोबार होता रहा जिसकी जानकारी न पुलिस को हो पाई न नहर विभाग को ग्रामीणों की सक्रियता से घटना आला अफसरों तक पहुची तो मिट्टी लदी एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी। पुलिस ने अज्ञात में मामला दर्ज किया है।

डेढ़ किलोमीटर काट डाली पटरी
इलाके में मिट्टी खनन अरसे से फलफूल रहा है। खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब रजबहा माइनर की पटरियां भी नहीं छोड़ते हैं। भयारा गांव के पास से गुज रही रजबहा की पटरी ओसामा किदवाई की बाग से खैरातीपुर गांव तक की करीब डेढ़ किलोमीटर पटरी काट कर मिट्टी खनन करके बेच डाली गई।

किसानों के मुताबिक इस अवैध कार्य मे एक हल्का दरोगा और सिपाही खन्ना माफियायों से मिले हुए हैं। एसएचओ से छिपा कर इस अवैध काम को चुपचाप कराया जाता है। किसानों ने बताया कि पुलिस कप्तान से शिकायत के बाद खाना पूर्ति के लिए एक ट्रैक्टर ट्राली थाने लाकर अज्ञात में मामला दर्ज किया गया है। जबकि ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली स्वामी और खनन माफिया के नाम पते भी पुलिस को बताए।

किसानों की फसल होती है बर्बाद
खनन माफियो पर सख्त कार्रवाई न होने और मिली भगत आंच में किसानों की बर्बादी होती है। 17 जुलाई को खपरैला गांव के पास इसी तरह मिट्टी खनन करके पटरियों को कमजोर कर दिया गया था। जो कट गयीं और सैकड़ों बीघा फसल जलमंग्न हो गई। कई किसानों के खेतों में मोटी सिल्ट जमा हो गयी। किसानों ने जिलाधिकारी से मिलीभगत करके पटरियां काटने और कटवाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस बबात जेई ने बताया कि हमको इसकी जानकारी नहीं है। अधिशाषी अभियंता राकेश वर्मा ने बताया कि मामले की जांच करवा कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

संबंधित समाचार