BPSC 67th Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे किए घोषित, ऐसे करें चेक...
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)ने प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। लाखों उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। बीपीएससी प्री परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। बीपीएससी मेन्स की परीक्षा 29 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। एग्जाम से पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
इस साल बीपीएससी 67वीं प्री परीक्षा में लगभग चार लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। मेन्स परीक्षा का रिजल्ट 14 मार्च 2023 को जारी कर दिया जाएगा। उसके बाद इंरटरव्यू 29 मार्च से शुरू होगा। रिजल्ट 28 मई 2023 को जारी कर दिया जायेगा। जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित होते ही 68वीं का विज्ञापन जारी किया जाएगा।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-
- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- उसके बाद BPSC 67th Result लिंक पर क्लिक करें।
- अब पीडीएफ फाइल खुलने पर अपना रोल नंबर सर्च करें।
- भविष्य के लिए पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ISRO: प्रक्षेपण से तीन घंटे पहले होगी शुरू भारत के पहले निजी रॉकेट की उलटी गिनती
