बाजपुर: दामाद पर बेटी गायब करने का आरोप, तहरीर दी 

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

बाजपुर, अमृत विचार। दामाद पर अपने साथियों के साथ मिलकर वर्षों से मायके में रह रही बेटी को बाजार से गायब करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम खमरिया निवासी राजो पत्नी राजेंद्र ने तहरीर में कहा है कि उसने अपनी बेटी गुड़िया का विवाह वर्ष 2015 में ग्राम रतनपुरा निवासी प्रेम सिंह के साथ किया था।

आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही आरोपी उसकी बेटी पर मायके से पैसे लेकर आने की दबाव बनाने लगा था। मारपीट के बाद मामला महिला हेल्पलाइन में भी चला था। उसके बाद उनकी बेटी मायके में रहने लगी। 19 अक्टूबर 2022 को गुड़िया अपने बेटे की दवाई लेने के लिए बाजार गई थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। उसने फोन किया तो थोड़ी देर में आने की बात कही।

कहा कि इसके बाद से बेटी का फोन बंद आने लगा और काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया है। पीड़िता ने अपने दामाद पर अपने साथियों के साथ मिलकर बेटी को गायब करने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

संबंधित समाचार