खटीमा: लव जिहाद के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों का विरोध प्रदर्शन
खटीमा, अमृत विचार। देश में लव जिहाद के बढ़ती घटनाओं के विरोध में हिंदूवादी संगठन मुखर होने लगे हैं। क्षेत्र के अनेक संगठनों ने तहसील में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज हिंदू बहू बेटियों की रक्षा व ऐसी घटनाएं रोकने के लिए कड़ा कानून बनाने के साथ ही श्रद्धा के हत्यारे को फांसी देने की मांग उठाई।
गुरुवार को राष्ट्रीय महिला परिषद, ओजस्वनी, राष्ट्रीय छात्र परिषद, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, सनातन धर्म प्रचार मानव सेवा संस्थान आदि संगठनों के लोग तहसील में एकत्र हुए। आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
जिसमें कहा है कि देश में लव जिहाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कई वर्षों से लव जिहाद के षड़यंत्र के कारण हिंदू महिलाएं व उनके परिवार असुरक्षित हैं। उन्होंने श्रद्धा का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर दोषी को फांसी दिए जाने की मांग की है।
साथ श्रद्धा के मामले में केंद्र सरकार, राज्य सरकार श्वेत पत्र जारी कर लव जिहाद की घटनाओं के बारे में समाज को सावधान करे। ज्ञापन देने वालों में पंडित भानु प्रकाश शास्त्री सनातनी, नगर अध्यक्ष संदीप कश्यप, जिला अध्यक्ष संजू सक्सेना, प्रदेश महामंत्री रोशन रावत, उत्तम गुप्ता, विक्की सक्सेना, जगदीश विश्वास, परिषद की प्रदेश अध्यक्ष पदमा अवस्थी, जिलाध्यक्ष प्रतिभा चक्रवर्ती, पुष्पा देवी, नागेंद्र कुमार आदि शामिल हैं।
