अयोध्या: नंदीग्राम महोत्सव में हुआ संत समागम व दीपदान 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पूराबाजार /अयोध्या, अमृत विचार। योगिराज भरत के तपोभूमि भरतकुंड पर आयोजित नंदीग्राम महोत्सव के तीसरे दिन संत सम्मेलन व दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास, सहकारी बैंक के चेयरमैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू व बीकापुर ब्लॉक प्रमुख दिनेश वर्मा ने सामूहिक रूप से भरत चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

महोत्सव में दूर-दराज से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। लोक गायक डॉ. जाह्नवी पांडेय ने भगवान गणेश की स्तुति के साथ भरत की महिमा पर गीत प्रस्तुत किए, जिसे सुनकर पंडाल में बैठे श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे। इसके अलावा टीम के आशीष, अवनी, अमित, चंद्रेश, सत्यम ने मथुरा-वृंदावन की होली प्रस्तुत किया। 

आराध्या गौतम की टीम ने चित्रकूट में भगवान राम और भरत के मिलन मार्मिक चित्रण किया। अयोध्या के मनीषदास की टीम ने रामलीला में भगवान राम के वियोग में राजा दशरथ के प्राण त्यागने का मंचन किया। इस अवसर पर भरत-हनुमान मिलन मंदिर के पुजारी परमात्मा दास, रमाकांत पांडेय, दिवाकर सिंह, पृथ्वीराज सिंह, पवन, सुनील, पंकज आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार