WhatsApp में आया जबर्दस्त फीचर, ग्रुप चैटिंग करते समय आएगा और भी मजा

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

नया फीचर व्हाट्स ऐप डेस्कटॉप बीटा वर्जन पर मौजूद है। इसके अलावा इस फीचर की टेस्टिंग व्हाट्स ऐप iOS 22.18.0.72 बीटा वर्जन पर भी हो रही है।

नई दिल्ली। मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्स ऐप (WhatsApp) ने एक नया फीचर जारी किया है। अब WhatsApp ने एक और फीचर लॉन्च किया है जिसके आने के बाद व्हाट्स ऐप ग्रुप चैट में भी मेंबर की प्रोफाइल फोटो देखी जा सकेगी। WhatsApp के इस नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन पर हो रही है। व्हाट्स ऐप के फीचर को ट्रैक करने वाले wabetainfo ने नए फीचर की जानकारी दी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नया फीचर व्हाट्स ऐप डेस्कटॉप बीटा वर्जन पर मौजूद है। इसके अलावा इस फीचर की टेस्टिंग व्हाट्स ऐप iOS 22.18.0.72 बीटा वर्जन पर भी हो रही है। नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि ग्रुप चैट में नाम के साथ-साथ मेंबर की प्रोफाइल फोटो दिख रही है। इस फीचर को सभी के लिए कब जारी किया जाएगा, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

व्हाट्स ऐप ने हाल ही में Companion Mode पेश किया है। इस फीचर्स को मल्टी डिवाइस सपोर्ट के तौर पर पेश किया गया है। नए फीचर की मदद से यूजर्स एक ही मोबाइल नंबर की मदद से दो व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं। अपडेट के बाद यूजर्स को Register Device as Companion का एक विकल्प मिलेगा, जिससे यूजर्स दूसरे फोन में भी अपने एक ही व्हाट्स ऐप अकाउंट को ओपन कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें : Elon Musk 29 नवंबर को Twitter की 'Blue Tick' सब्सक्रिप्शन सेवा फिर शुरू करेंगे 

संबंधित समाचार