लखनऊ: फर्जी पास के जरिये विधानभवन में हुई कार की एंट्री, तलाश में जुटी पुलिस  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हजरतगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज

लखनऊ, अमृत विचार। फर्जी पास चिपकाकर विधान भवन में कार ले जाने व रोकने पर कर्मचारियों से झड़प करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मंगलवार दोपहर की है। मामले को लेकर विधानभवन के मुख्य रक्षक मेराज अली ने वाहन चालक के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मामले की जानकारी देते हुए हजरतगंज कोतवाली प्रभारी अखिलेश चंद्र मिश्र ने बताया कि लिखित शिकायत के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 3:10 बजे मेन पोर्टिको के सामने एक इनोवा कार (यूपी 16 सीएम 9994) पार्क पाई गई। जिसमें विधानसभा प्रवेश का पास फर्जी प्रतीत हुआ। रिकॉर्ड में जांच की गई तो पता चला कि उक्त कार नंबर के लिए कोई भी पास जारी ही नहीं हुआ है। जब कार चालक मौके पर पहुंचा और उससे पूछताछ की गई तो वह झड़प करते हुए कार लेकर मौके से फरार हो गया। इंस्पेक्टर हजरतगंज ने बताया कि वांछित को पकड़ने   के लिए छापेमारी की जा रही है।

संबंधित समाचार