बहराइच: हेल्थ वेलनेस सेंटर में ड्यूटी के लिए पहुंची सीएचओ, किया मरीजों का इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार की खबर का असर

अमृत विचार, नानपारा / बहराइच। शिवपुर विकास खंड के असवा मोहम्मदपुर गांव में स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर में ताला कई दिनों से लगा हुआ था। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार ने बुधवार के अंक में किया। खबर का संज्ञान लेते हुए सीएमओ ने कड़ी फटकार लगाई। जिस पर सुबह ही सीएचओ ड्यूटी के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई। 

9 (2)

शिवपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत असवा मोहम्मदपुर में हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित है। इस सेंटर में सीएचओ सुमन की तैनाती है। लेकिन सीएचसी अधीक्षक की मिलीभगत से वह केंद्र पर नहीं जा रही थी। दो दिन पूर्व सीएमओ के निरीक्षण में भी केंद्र बंद मिला था। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार ने बुधवार के अंक में प्रमुखता से किया। 

खबर का संज्ञान लेते हुए सीएमओ डॉ सतीश कुमार सिंह ने कड़ी फटकार लगाई। जिस पर बुधवार को ही केंद्र का संचालन करने सीएचओ सुमन पहुंच गई। उन्होंने केंद्र आए मरीजों की जांच कर दवा दी। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। गांव निवासी जगदीश ने बताया कि निरंतर संचालन से उन सभी को लाभ मिलेगा।

संबंधित समाचार