Kanpur : Jhakarkati Bus Adda से करना है सफर, दो घंटे पहले आकर बुक कराएं सीट, यहां बुकिंग काउंटर हो गया चालू
कानपुर के झकरकट्टी बस अड्डे में बुकिंग काउंटर चालू हो गया है। बुकिंग काउंटर चालू होने से यात्रियों को बस अड्डे में दो घंटे पहले आना होगा।
कानपुर, अमृत विचार। नेटवर्क की समस्या है और बस में सीट बुक नहीं हो पा रही है, तो परेशान मत होएं। सिर्फ दो घंटे पहले बस स्टैंड पहुंचें। यहां के बुकिंग काउंटर पर जाएं और बस में सीट बुक करा लीजिए। जी हां, परिवहन विभाग ने बस स्टैंड पर बुकिंग काउंटर खोल दिए हैं।
यह व्यवस्था कानपुर के तीन बस स्टैंड पर की गई, जबकि फतेहपुर और उन्नाव में भी बुकिंग काउंटर तैयार किए गए हैं। अभी उत्तराखंड सहित यूपी के कई जिलों को रवाना होने वाली 19 बसों की बुकिंग शुरू की गई है, जल्द ही 70 बसों में सीट बुकिंग की व्यवस्था बस स्टैंड से की जा सकेगी।
परिवहन विभाग की कई बसों में सीटें बुक करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा है। कई बार यात्रियों की ऑनलाइन बुकिंग को लेकर दिक्कतें आती हैं। बस स्टैंड पर भी बुकिंग काउंटर को लेकर काफी समय से मांग चल रही थी। परिवहन विभाग ने इसको लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा था, जिसके बाद कानपुर के तीन व बाहर के दो बस स्टैंड में काउंटर को खोले जाने पर मंजूरी मिली थी। क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि शुरू में डेढ़ दर्जन के करीब बसों में सीट बुकिंग की व्यवस्था की गई है।
कानपुर के बस स्टैंडों में सबसे बड़े बस स्टैंड झकरकटी में दो बुकिंग काउंटर प्रस्तावित है, जिसमें एक पर बुकिंग स्टार्ट हो गई है। इसके अलावा चुन्नीगंज और रावतपुर बस अड्डा पर बुकिंग की जा सकेगी। इसके साथ ही बाहर के बस अड्डों में फतेहपुर और उन्नाव बस अड्डे पर बुकिंग काउंटर शुरू किया गया है। बसों की संख्या बढ़ाकर 70 तक करने की योजना है। सुबह छह से रात दस बजे तक दो शिफ्टों में काउंटर खुलेंगे।
झकरकटी से इन बसों करें बुकिंग
कहां तक समय
झांसी 9:30
मिर्जापुर 22:30
देवरिया 20:00
आनंद विहार 19:00
सोनौली 17:00
गाजीपुर 19:00
गाजीपुर 21:50
रुपईडिहा 17:30
बहराइच 19:30
भोजपुर 08:00
उन्नाव से इन बसों की बुकिंग
भोजपुर 06:00
फतेहपुर से इन बसों की बुकिंग
आनंदविहार 17:05
आनंद विहार 17:05
बांदा 14:50
बांदा 07:05
झकरकटी 15:30
झकरकटी 14:01
चुन्नीगंज से इन बसों की बुकिंग
देहरादून 13:30
हरिद्वार 15:15
हरिद्वार 10:00
काठगोदाम 20:00
काठगोदाम 20:00
बिधुना 08:45
बिधुना 08:30
बिधुना 08:00
बिधुना 15:00
तकनीकि खराबी ने 10 दिन बढ़ा दी देरी
बुकिंग काउंटर को पांच नवंबर तक चालू किया जाना था। लेकिन कंपनी की ओर से इसे तय समय पर चालू नहीं किया जा सका। इसकी वजह तकनीकि खराबी बताई जा रही है। आरएम एलके सिंह ने बताया कि साफ्टवेयर में समस्या के चलते इसे तय समय पर चालू नहीं किया जा सका। अब भी कुछ समस्या है, जिसे पूरी तरह से ठीक करने की कोशिश की जा रही है। बसों की बुकिंग स्टार्ट कर दी गई है।
