चित्रकूट : नदी के बीच का टीला हटाएं, जिससे अविरल बहे मंदाकिनी
अमृत विचार, चित्रकूट । तीर्थक्षेत्र में पन्नालाल घाट के सामने मंदाकिनी नदी दो धाराओं में बंटी है। इसकी वजह इसके बीच में आने वाला टीला है। ऐसे में गंदगी भी होती है। टीला हट जाने से मंदाकनी नदी अविरल बह सकेगी।
मंदाकिनी नदी में पन्नालाल घाट से बूड़े हनुमानजी मंदिर तक गंदगी है, श्रद्धालुओं का कहना है कि नदी की सफाई करने की आवश्यकता है। नदी गंदी होने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत होती है। बाहर से आने वाले आस्थावान भी यहां की अच्छी छवि लेकर नहीं जाते।
नदी के बीच में एक बड़ा टीला होने से नदी का पानी भी दो धाराओं में बंटा है। इस वजह से भी गंदगी है। नदी में सुरक्षा की दृष्टि से तत्कालीन जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने योजना बनवाई थी।
तब इसकी रूपरेखा नहीं बन सकी थी और इसके बाद यह काम ठंडे बस्ते में चला गया। इस संबंध में बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।
