अयोध्या : गड्ढामुक्त अभियान हकीकत बयां कर रहीं जाना बाजार की सड़कें
बदहाल हैं क्षेत्र की दर्जनों सड़कें, राहगीरों के अलावा स्थानीय लोग भी परेशान
अमृत विचार, जाना बाजार/ अयोध्या। प्रदेश सरकार सूबे में सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान चला रही है, बावजूद इसके जनपद में बदहाल सड़कों की दशा सुधारने के लिए धरातल पर कोई कवायद शुरू नहीं हुई है।
यही कारण है कि विकासखंड तारुन स्थित जाना बाजार क्षेत्र की दर्जनों सड़कें अभी भी बदहाल हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढों को पाटने के लिए गिट्टियां तो डाल दी गई है लेकिन उस पर कोई स्थाई निर्माण नहीं हुआ। आरोप है कि वाहनों के आने-जाने के कारण गिट्टियां भी तितर-बितर हो गई हैं।
सड़कों की स्थिति को लेकर क्षेत्र के राजेन्द्र यादव, पिंटू सिंह, भोला पांडेय, महेश सिंह सहित अन्य लोगों का कहना है कि जाना बाजार की एक नहीं बल्कि दर्जनों सड़कें विभागीय लापरवाही का शिकार है। उनका आरोप है कि सड़कें खराब होने से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की लचर कार्यप्रणाली के कारण जाना-नंसा मार्ग, जाना-केलालाल मार्ग, हैदरगंज-चौरे बाजार मार्ग, हैदरगंज-भोपा मार्ग, हैदरगंज- भीटी मार्ग, तकमीनगंज पुल से कनपुरियाडिहवा वाया गदूराहवा मार्ग, पलटूबीरपुल से कोरोराघवपुर वाया खजुरहट मार्ग, जाना से चरावा वाया बीकापुर मार्ग, चरावा से रामपुरभगन मार्ग आदि तमाम सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। क्षेत्र की यदा-कदा सड़कों पर गड्ढा मुक्त के तहत जो भी काम विभाग के ठेकेदारों द्वारा कराया भी गया है, उसमें भी केवल बड़े-बड़े गड्ढों को ही भरने का काम किया गया है।
