आजमगढ़:  गद्दे के गोदाम में लगी भीषण आग, बच्चा झुलसा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र अन्तर्गत के एक गोदाम में बुधवार की सुबह शार्ट सर्किट के कारण भयावह आग लग गई। इस आग में गोदाम में रखे लाखों रूपये का स्टॉक जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि, इस हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम दो घंटे की देरी से वहां पहुंची। इस भयावह आग की जद में आने से एक बच्चा झुलस गया है।  

जिले अतरौलिया थानाक्षेत्र के परमेश्वरपुर में  आरएन ट्रेडर्स के मालिक सर्वेश उर्फ छोटू यादव ने अपने गद्दे का गोदाम बना रखा है। गोदाम में करीब 25 लाख रुपये से ज्यादा का स्टॉक रखा हुआ था। गोदाम की आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग निगरानी करते थे। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने गोदाम से धुआ उठता देखता। तो ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे।

इसके बाद ग्रामीणों ने गोदाम की निगरानी कर रहे लोगों को बाहर निकाला और सप्लाई काटने के बाद सब स्टेशन समेत फायर बिग्रेड और पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण स्वयं राहत कार्य में जुट गए। करीब दो घंटे की देरी से फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। तब तक गोदाम में रखा 25 लाख से अधिक स्टॉक जलकर नष्ट हो गया। कारोबारी सर्वेश के अनुसार उसका 25 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है तो वहीं एक बच्चा झुलस भी गया है।

 

 

संबंधित समाचार