मुरादाबाद : नगर निगम बोर्ड की संभावित आखिरी बैठक के औचित्य पर सवाल उठा रहे पार्षद

नगर निगम सभागार में आज होगी नगर निगम बोर्ड की बैठक, न किसी को भेजा आमंत्रण, उचित माध्यम से सूचना न देने का आरोप
मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम बोर्ड की संभावित आखिरी बैठक के औचित्य पर विपक्षी दलों के साथ ही भाजपा के ही कई पार्षद सवाल खड़ा कर रहे हैं। इस बैठक की सूचना पार्षदों और जन प्रतिनिधियों को फोन कर दी गई तो कई के साथ यह औपचारिकता भी नहीं निभाई गई। जिन्हें सूचना दी गई उन्हें भी बैठक का एजेंडा नहीं मिला है। ऐसे में बिना एजेंडे के बुधवार को नगर निगम सभागार में होने वाली बैठक के औचित्य पर सभी सवाल खड़ा कर रहे हैं।
नगर निगम बोर्ड की बैठक की तारीखों को लेकर अक्सर ऊहापोह की स्थिति रहती है। पिछली बैठक भी तीन बार टलने के बाद हुई थी। अब बुधवार को होने वाली बैठक में यही स्थिति रही। पहले 10 नवंबर को यह बैठक प्रस्तावित थी, लेकिन अपरिहार्य कारण बताकर टाल दिया गया। अब आनन फानन में बुधवार को यह तय किया गया। तारीख तय होने के बाद पार्षदों का आरोप है कि उनको एजेंडा ही नहीं मिला है। इसमें भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दलों के भी पार्षद हैं। यहां तक कि सांसद और विधायक भी एजेंडे पर हैरत जता रहे हैं। इससे बैठक होने से पहले ही इस पर रार ठनी है।
लगभग तय है कि यह बैठक भाजपा के वर्तमान बोर्ड की आखिरी बैठक होगी। इसमें कार्यों के प्रस्ताव और कई पूरी हो चुकी परियोजनाओं पर सदन की मुहर लगने पर सभी की टकटकी है, क्योंकि इसके बाद नगर निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा होने की उम्मीद लगी है। दिसंबर में वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल भी पूरा हो रहा है। ऐसे में इस आखिरी बैठक में अपने वार्ड के कई अधूरे कार्यों को लेकर पार्षद हंगामा करने की तैयारी में हैं। तो वहीं इस विदाई बैठक में सभी पार्षदों को साधते हुए महापौर और नगर आयुक्त इसके निगम के हित में बनाने में लगे हैं।
भाजपा के पार्षद डॉ. गौरव श्रीवास्तव कहते हैं कि बैठक की सूचना मिली है, एजेंडा नहीं मिला है। बिना एजेंडे के बैठक के औचित्य पर खुद सोचा जा सकता है। कांग्रेस पार्षद दल के नेता कमर सलीम कहते हैं बैठक का एजेंडा नहीं मिला है। पहली बार ऐसा हुआ है। बिना एजेंडे के बैठक किस बिंदु पर होगी। फिर भी वह टूटी सड़कों, सीवर लाइन न होने से नागरिकों की परेशानी आदि मुद्दे सदन में उठाएंगे। महापौर और नगर आयुक्त मनमानी कर रहे हैं। सपा पार्षद दल के नेता इकबाल अंसारी का कहना है कि अपने स्तर से जनता के मुद्दे सपा के पार्षद उठाएंगे। बोर्ड बैठक का कोई एजेंडा नहीं भेजा गया है। बिना मुद्दा बैठक का कोई औचित्य नहीं है।
सपा के पार्षद कल बोर्ड की बैठक में शामिल होने या न होने पर अंतिम समय पर निर्णय लेंगे। नगर आयुक्त संजय चौहान का कहना है कि बोर्ड की बैठक पहले 10 नवंबर को प्रस्तावित थी। इसके लिए एजेंडा भेजा गया था। किन्हीं कारणों से यह स्थगित हो गई थी अब वही बैठक बुधवार को होगी। तो नये सिरे से एजेंडा भेजने का कोई अर्थ नहीं है। यदि फिर भी किसी को एजेंडा नहीं मिला है तो वह बैठक में पहुंचकर बैठक के प्रभारी अपर नगर आयुक्त से मिलकर एजेंडा ले सकते हैं।
फोन आया था, नहीं मिला एजेंडा
देहात क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के विधायक नासिर कुरैशी कहते हैं कि नगर निगम की बोर्ड बैठक के लिए फोन आया था। एजेंडा नहीं मिला है। यह भाजपा और उससे जुड़े लोगों व अधिकारियों की महिमा है। कल वह अपने परिवार के निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर रहेंगे, इसलिए शायद बैठक में नहीं आ पाएंगे, जनता के मुद्दों को अपनी पार्टी के पार्षदों के माध्यम से उठवाएंगे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बाइक की टक्कर से फल विक्रेता की मौत, भीड़ ने की तोड़फोड़ की कोशिश