शाहजहांपुर: खराब प्रगति पर एसबीआई सहित कई बैंकों को नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

डीएम की अध्यक्षता में बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक

अमृत विचार, शाहजहांपुर। डीएम उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स की जिलास्तरीय समीक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में डीएम ने बैंकों के माध्यम से संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की एक एक करके समीक्षा की। कहा कि बैकों के माध्यम से शासन द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्रों को समय से लाभान्वित किया जाए।

डीएम ने विभिन्न योजनाओं में खराब प्रदर्शन पर भारतीय स्टेट बैंक को नोटिस जारी करते हुये एसबीआई मुख्यालय को सूचित किये जाने के लिए निर्देशित किया। सीडी रेशियो में इंडियन बैंक, नैनीताल बैंक, एक्सिस बैंक एवं बंधन बैंक की खराब प्रगति पर नोटिस जारी करते हुये जवाब तलब करने के निर्देश दिये।

गत तिमाही से ऋण जमानुमात कम होने पर यूको बैंक एवं यूनियन बैंक औफ इंडिया के जिला समन्यवयकों को सुधार के लिए निर्देशित किया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, माटीकला योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन एवं पीएम स्वानिधि आदि योजनाओं की लंबित पत्रावलियों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश डीएम ने दिये।

किसान क्रेडिट कार्ड को प्राथमिकता पर जारी करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी बैंक लक्ष्य के अनुरूप किसान क्रेडिट कार्ड जारी कराएं। उन्होंने माटीकला योजना में स्टेट बैंक में तीन आवेदन लंबित होने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना में बैंक ऑफ बड़ौदा में 16, बीयूपीजीबी में 06 और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 06 ऋण पत्रावलियां स्वीकृत होने के उपरान्त भी अभी तक ऋण वितरण न होने पर कड़ी नाराजगी जताई।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में स्टेट बैंक 374 प्रकरण लंबित होने पर नोटिस जारी करते हुये एसबीआई मुख्यालय को सूचित किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में सीडीओ एसबी सिंह, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम प्रहलाद कुमार, नाबार्ड के एजीएम चिरंजीव सिंह, लीड बैंक मैनेजर दीपक चंद्रा आदि अधिकारी व बैंकर्स मौजूद रहे।

संबंधित समाचार