रुद्रपुर: चेकिंग के दौरान घायल हुए सिपाही का निधन
रुद्रपुर, अमृत विचार। अल्मोड़ा के रहने वाले सिपाही की उपचार के दौरान निधन होने की खबर ने पुलिस प्रशासन को झकझोर कर रख दिया। बताया जा रहा कि विगत दिनों लालपुर में चेकिंग के दौरान वाहनों को कतारबद्ध खड़ा करवाने के दौरान सिपाही ट्रक की चपेट में आ गया था और गंभीर रूप से घायल हो गया था। दिवंगत सिपाही को पुलिस लाइन में पूरे विभागीय सम्मान के साथ आला अधिकारियों ने सलामी दी और नम आंखों से अंतिम विदाई की।
गांव बैनाली तहसील द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा के रहने वाले सिपाही लक्ष्मण सिंह बिष्ट वर्ष 2006 में उत्तराखंड पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। विगत कुछ माह पहले ही लक्ष्मण का तबादला किच्छा कोतवाली में हुआ था, जहां से उसे लालपुर पुलिस चौकी भेज दिया गया था।
छह नवंबर को चौकी के सामने वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही ट्रकों को रोककर कतारबद्ध लगवा रहा था, तभी ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया। गंभीर अवस्था में सिपाही को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार की सुबह उपचार के दौरान सिपाही ने अंतिम सांस ली। निधन की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई और आला अधिकारी अस्पताल पहुंच गए।
इसके बाद सिपाही के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन लाया गया। जहां एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ आशीष भारद्वाज सहित पुलिस अधिकारियों ने दिवंगत के पार्थिव शरीर को कंधा देकर पुष्प अर्पित कर सलामी देकर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के बाद सिपाही के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए रवाना किया गया। दिवंगत सिपाही के दो बच्चे हैं।
