लखनऊ : केजीएमयू में युवती से रेप का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के चौक थाना क्षेत्र में स्थित लखनऊ का प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में एक युवती से युवक ने टॉयलेट में ले जाकर रेप का प्रयास किया। युवती चिल्लाई तो लोगों ने उसे पकड़कर धुनाई कर दी।
घटना की सूचना अन्य लोगों ने चौक कोतवाली पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। चौक कोतवाली के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया घटना में शामिल आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है।
युवती की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया सीसीटीवी फुटेज में भी दिख रहा है कि आरोपी युवक युवती का टॉयलेट तक पीछा करते हुए गया था। आरोपी का नाम रामकुमार है।
