बहराइच :  किसानों की वार्ता विफल, कल को होगी महापंचायत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

नायब तहसीलदार और बीडीओ से हुई वार्ता का नहीं निकला हल

अमृत विचार, बहराइच। बहराइच लखनऊ मार्ग स्थित घाघराघाट रेलवे स्टेशन के सामने भाकियू के किसानों का छह दिनों से धरना चल रहा है। मंगलवार को नायब तहसीलदार और खंड विकास अधिकारी किसानों से वार्ता करने पहुंचे। लेकिन तीन मांगों को लेकर धरना दे रहे किसानों से वार्ता विफल हो गई। अब किसान बुधवार को महा पंचायत करेंगे।

भाकियू के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन घाघराघाट पर छठवें दिन भी जारी है। तीन सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव के नेतृत्व में किसान धरना दे रहे हैं।

मंगलवार को नायब तहसीलदार जरवल विजय कुमार, खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पांडे ,पशु चिकित्सा अधिकारी सी.पी.सिंह ने पुलिस बल के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों से उनकी समस्याओं को लेकर वार्ता की।किसानों का कहना है कि पहले उनकी समस्याओं का हल निकाला जाए,फिर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त किया जाएगा।

किसानों ने बुधवार को महापंचायत का ऐलान किया है,जिसमें आगे की रणनीति बनाएंगे। इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष जोगिंदर पहलवान,दृगराज यादव, रामजस यादव, राम सिंह वर्मा, राजाराम गौड,रामानंद गौतम,जग जीवन निषाद, महिला प्रकोष्ठ की जिला उपाध्यक्ष रंजना चौहान, पारसनाथ यादव,रक्षाराम लोधी समेत किसान उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार