किच्छा: हादसे में घायल कांस्टेबल लक्ष्मण बिष्ट की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

किच्छा, अमृत विचार। किच्छा में चुकटी स्थित टोल के पास वाहन चेकिंग के दौरान लकड़ी से भरे ट्रक की टक्कर से घायल पुलिस कांस्टेबल लक्ष्मण बिष्ट की मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद उनका रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था।

बता दें कि छह नवंबर की देर रात लालपुर चौकी प्रभारी सुनील बिष्ट, कॉन्स्टेबल लक्ष्मण सिंह बिष्ट और किशोर कुमार को साथ लेकर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान लकड़ी से ऊपर तक भरे ट्रक नंबर यूके 06 सीए 7713 पुलिस के रोकने पर नहीं रुका और लक्ष्मण को रौंदता हुआ फरार हो गया। गंभीर हालत में लक्ष्मण को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लक्ष्मण को उपचार के दौरान होश नहीं आया। उनकी हालत लगातर बिगड़ती गई। ऐसे में देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। 

संबंधित समाचार