अमरोहा: लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत, परिजनों का हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

ग्रामीणों ने  बिजली अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लगाया जाम

अमरोहा/ ढबारसी, अमृत विचार। बिजलीघर पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन जितेंद्र की 14 दिन बाद रविवार को दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। सोमवार को परिजनों ने बिजली अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ढबारसी-उझारी रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाया, कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब जाकर ग्रामीण माने।

थाना अध्यक्ष राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि मृतक के पिता नौबत सिंह की तहरीर पर एसएसओ भूपेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। परिजन बिजली अधिकारियों के खिलाफ जो तहरीर देंगे, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

 30 अक्टूबर शाम सात बजे जितेंद्र अपने साथी कुलदीप के साथ पशुपुरा गांव में हाइटेंशन लाइन ठीक करने गया था। उसने बिजलीघर पर तैनात एसएसओ भूपेंद्र सिंह से शटडाउन लिया था, जितेंद्र लाइन की मरम्मत करने लगा और कुलदीप नीचे खड़ा था। इस बीच लाइन में करंट आ गया। जिससे जितेंद्र बुरी तरह झुलस कर खंबे से नीचे गिर गया था।

तब परिजन व ग्रामीण एकत्र होकर बिजली घर  पहुंच थे तथा जमकर हंगामा किया था।  घायल के भाई ने तभी अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता तथा एसएसओ के विरुद्ध तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। घायल को ढबारसी में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया था,  हालत गंभीर होने पर उसे  हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

जिसके बाद उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो सप्ताह बाद रविवार की देर शाम जितेंद्र ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने एसएसओ पर शटडाउन होने के बाद भी जानबूझकर लाइन चालू करने का आरोप लगाया था।

रिपोर्ट दर्ज करने के लिए लाइनमैन की मौत का इंतजार करती रही पुलिस : ढबारसी। लाइनमैन के भाई राजीव ने घटना के दिन ही बिजली घर पर तैनात एसएसओ भूपेंद्र, अवर अभियंता, उप खण्ड अधिकारी, अधिशासी अभियंता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी।

लेकिन पुलिस ने 15 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की। रविवार शाम जब आदमपुर पुलिस को सूचना मिली कि जितेन्द्र की उपचार के दौरान मौत हो गई तो पुलिस ने मृतक के पिता नौबत सिंह को थाने बुलाकर एसएसओ भूपेंद्र के खिलाफ तहरीर लिखवाकर मुकदमा दर्ज कर लिया। क्या पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के लिए लाइनमैन की मौत का इंतजार कर रही थी।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : छप्पर के घर में लगी आग, महिला की जलकर मौत

संबंधित समाचार