मैनपुरी उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त और एडीजी ने की बैठक, अधिकारियों को दी हिदायत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

इटावा। कमिश्नर कानपुर डॉ. राजशेखर और अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने मैनपुरी लोकसभा  उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में सभी अधिकारियों को हिदायत थी कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी निष्ठा से करें। लापरवाही किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मैनपुरी लोकसभा के अंतर्गत आने वाली जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के  339 मतदान केंद्रों पर  कुल 390733 मतदाता अपने मता‌धिकार का प्रयोग करेंगे। अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जिले के बाहर से जो भी फोर्स आएगा  उसके नाश्ता, खाना, रहने आदि की समुचित व्यवस्था कर दें। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगी। जिले की सीमा पर मतदान तिथि पांच दिसंबर से एक सप्ताह पूर्व ही  बाह्य बैरियर  लगा दें।  

जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि  तहसील जसवंतनगर में 126, तहसील सदर इटावा में 51, सैफई में  70,  ताखा में 84,भरथना में 8 मतदान केंद्र हैं। मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में किसी  शिकायत/सुझाव के कंट्रोल रूम में  05688-250026, 05688-297858 टेलीफोन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

जिला‌िधिकारी ने  बताया कि मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण, मतदान पार्टियों का प्रस्थान एवं निर्वाचन समाप्ति के उपरान्त ईवीएम स्ट्रांग रूम तथा मतगणना दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय इटावा में होगी। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐशवर्या, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार