Kanpur News : सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट वायरल कर लापता हुआ सिपाही, महकमे में मची खलबली, पुलिस ने ढूंढ निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Kanpur News कानपुर में सिपाही जयवीर सिंह सोमवार सुबह वाट्सएप पर सुसाइड नोट पोस्ट कर लापता हो गया था। इसमें उसने कई पुलिसकर्मियों के साथ ही पत्रकारों के भी नाम लिखे थे। पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम हाउस के पास से ढूंढ निकाला है।

कानपुर, अमृत विचार। Kanpur News कानपुर कमिश्रनरेट और आउटर पुलिस इन दिनों खूब चर्चा में आ रही है। बीते दिनों निलंबित दरोगा की जहर खाने से मौत के बाद सोमवार सुबह निलंबित सिपाही वाट्सएप स्टेटस पर सुसाइड नोट पोस्ट कर लापता होने से महकमे में खलबली मच गई।

सुसाइड नोट में उसने कई पुलिसकर्मियों और पत्रकारों के नाम लिखे थे। पुलिस ने सिपाही को कुछ ही देर में पोस्टमार्टम हाउस के पास से ढूंढ निकाला है। अब उससे पूछताछ चल रही है।

कानपुर आउटर के साढ़ थाने में तैनात रहे सिपाही जयवीर सिंह को कुछ समय पहले वसूली के एक मामले में निलंबित किया गया था। सिपाही जयवीर सिंह ने कुछ दिन पहले कुछ पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था।

ऐसे ही सोमवार सुबह भी उसने मोबाइल फोन पर वाट्सएप स्टेटस पर सुसाइड नोट का पोस्ट अपडेट किया। इसमें उसने एक कागज पर उसने डाई पीने से मौत के अलावा आत्महत्या की तारीख 14 नवंबर और समय सुबह 9:46 लिखा है। जिससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई।

सुसाइड नोट में उसने 6 पुलिसकर्मियों के भी नाम लिखे गए हैं। इनमें चकेरी थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह का नाम सबसे ऊपर है, इसके बाद हेड कांस्टेबल दिवाकर द्विवेदी, अवधेश, महेंद्र सिंह, रामपाल और एक कांस्टेबल जुबेर का नाम लिखा था। साथ ही सुसाइड नोट में चार पत्रकारों के भी नाम लिखे मिले।

उसकी वाट्सएप स्टेट्स पोस्ट देखने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की। तलाश के दौरान ही करीब चार घंटे बाद पुलिस ने सिपाही को पोस्टमार्टम हाउस के पास से ढूंढ निकाला है। इसके बाद उसे एसीपी स्वरूप नगर बृज नारायण सिंह के पास ले गए, जहां उससे पूछताछ की गई। वहीं, स्वरूप नगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय का कहना है कि सिपाही जयवीर सिंह की मानसिक हालत ठीक नहीं है, उसे मनोरोग विशेषज्ञ को दिखाया जा रहा है।

संबंधित समाचार