सस्ते में बिक रहा स्पेन का यह पूरा का पूरा गांव, कीमत महज 2 करोड़ रुपए
मद्रिद। स्पेन और पुर्तगाल की सीमा के पास स्थित Salto de Castro गांव 2,60,000 यूरो (2,16,87,831 रुपये) में बेचा जा रहा है। दरअसल, 40 से अधिक घरों वाला एक स्पेनिश गांव Salto de Castro स्पेन और पुर्तगाल की सीमा पर स्थित है। पिछले तीन दशक से गांव वीरान पड़ा है। यहां की इमारतें जर्जर होकर गिर रही हैं।
साल 2008 में आई मंदी की मार की वजह से आज स्पेन का एक गांव बिकने की कगार पर पहुंच गया है। स्पेन और पुर्तगाल के बॉर्डर के पास बसा Salto De Castro गांव 2,60,000 यूरो (2,16,87,831 रुपये) में बिक रहा है। बीबीसी के अनुसार एक शख्स ने साल 2000 के आसपास इसे डेवलप करने के इरादे से खरीदा था। लेकिन 2008 की मंदी ने इसकी योजनाओं को नष्ट कर दिया और Salto De Castro गांव का परिवर्तन नहीं हो सका।
आपको बता दें कि यह मैड्रिड से लगभग 3 घंटे की ड्राइव पर है। 3 दशक से अधिक समय से वीरान इस गांव की इमारतें जर्जर हो चुकी हैं। वीरान गांव में 44 घर हैं। रिपोर्ट के अनुसार गांव में एक होटल, एक चर्च, एक स्कूल, एक म्युनिसिपल स्विमिंग पूल, एक स्पोर्ट्स एरिया और एक पुराना सिविल गार्ड बैरक है। 80 वर्षीय मालिक ने कहा कि मैं बेच रहा हूं क्योंकि मैं एक शहरी निवासी हूं और गांव के रखरखाव को बनाए नहीं रख सकता। उन्होंने यह बयान आइडियालिस्टा वेबसाइट पर दिया जहां गांव बिक्री के लिए लिस्टेड है।
वहीं खरीदार को रीप्रेजेंट करने वाली कंपनी रॉयल इन्वेस्ट के रॉनी रोड्रिग्ज ने कहा- 'इस गांव के मालिक का यहां एक होटल बनाने का सपना था, जो पूरा नहीं हो सका। रिपोर्ट के अनुसार, एक संभावित खरीदार ने इसे आरक्षित करने के लिए पहले ही पैसा लगा दिया है। गांव को €260,000 (£227,000) में बेचा गया है, जो लगभग 2 करोड़ रुपये के बराबर है। तुलनात्मक रूप से, एक त्वरित खोज से पता चलता है कि यह नई दिल्ली में कई अपार्टमेंट की लागत से कम है।
ये भी पढ़ें:- Ebola Case: पूर्वी युगांडा में तेजी से फैल रहा है इबोला वायरस, 135 मामले दर्ज
