बहराइच: बाल दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, अतुल को मिला पहला स्थान
बहराइच। जिले एक हरिहरपुर रैकवारी में स्थित स्कूल में सोमवार को पर्यावरण और वन्यजीव आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। बाल दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा नौ के छात्र शामिल हुए। पहला स्थान अतुल, द्वितीय सौम्या सिंह और तीसरा स्थान काजल सिंह रही। सभी स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया।
बाल दिवस के अवसर पर कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब की ओर से हरिहरपुर रैक्वारी स्थित श्री केपीएस पब्लिक स्कूल में पर्यावरण, कतर्नियाघाट तथा वन्य जीवों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 09 के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। छात्र छात्राओं से पर्यावरण, कतर्नियाघाट व वन्य जीवों पर आधारित 50 प्रश्न पूछे गए।
प्रतियोगिता में अतुल कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर सौम्या सिंह व तीसरे स्थान पर काजल सिंह रहीं। अतुल कुमार को स्कूल बैग, सौम्या सिंह को कूल वाॅटर बाटल व काजल सिंह को लंच बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को एक कापी, पेन, कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब का चाभी का छल्ला व चॉकलेट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के अद्धयक्ष भगवान दास लखमानी ने पर्यावरण संरक्षण, कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार व वन्य जीवों के बारे में रोचक जानकारी देकर उनके संरक्षण के प्रति जागरुक किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या निशा शुक्ला, एकेडेमिक हेड सत्य चरण लकी, शिक्षिका विशाखा सिंह, छात्र छात्रायें मौजूद रहे।
