हल्द्वानी: खास के लिए तामझाम, जाम में आम इंसान, सड़कों पर रेंगते रहे वाहन
हल्द्वानी, अमृत विचार। रविवार को छुट्टी का दिन था और घूमने निकले लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा। लोग जहां से निकले, वहीं जाम का सामना करना पड़ा। फिर वह कुमाऊं के अन्य जिलों को जोड़ने वाली नैनीताल रोड हो या फिर कालाढूंगी रोड। सुबह से शुरू जाम का सिलसिला तकरीबन दिन ढलने तक जारी रहा।
हुआ यूं कि रविवार को शहर में वीआईपी मूवमेंट ज्यादा था। पुलिस पर तकरीबन आधा दर्जन वीआईपी को सहूलियत प्रदान करने की जिम्मेदारी थी और खास के लिए किए गए इस तामझाम के कारण आम लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। नैनीताल की ओर से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहनों को सिंधी चौराहे पर रोक दिया गया और उन्हें एमबी इंटर कॉलेज से होते हुए रामपुर रोड भेजा गया। इस व्यवस्था और वाहन चालकों से पूछताछ की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और फिर बढ़ नहीं सकी।
दोपहर तीन बजे के बाद तक नैनीताल रोड पर मंगलपड़ाव से लेकर कोतवाली तक वाहनों का लंबा रेला लगा रहा। कमोवेश यही हालात कालाढूंगी रोड पर थी। इसकी वजह भी नैनीताल रोड पर लगा जाम था। कालूसिद्ध तिराहे से मुड़ने वाले वाहन जाम की वजह से रेंग रहे थे। इसके अलावा कालाढूंगी रोड पर संकरे स्टेडियम मोड़ ने मुसीबत को और बढ़ा दिया। इस रोड पर भी जाम रहा और दिन में कई बार जाम मोड़ से डीआईजी आवास तक पहुंच गया। पहले से ही पुलिस बल की कमी से जूझ रहा पुलिस महकमा वीआईपी की आवभगत के चलते आम जनता के लिए कुछ नहीं कर सका।
छोटे वाहनों से बाजार में चलना हुआ मुश्किल
शहर के मुख्य सड़कों पर लगे जाम से बाजार के हाल भी खराब रहे। उन लोगों की खासी फजीहत हुई जो रविवार की छुट्टी होने के कारण सैर-सपाटे अथवा खरीदारी करने के लिए परिवार संग बाजार पहुंचे थे। जाम से बचने के लिए अधिकांश दो पहिया वाहनों ने बाजार से शार्टकट लेने में ही भलाई समझी। इसका असर बाजार में दुकानदारी पर भी पड़ा। बाजार का आलम यह था कि लोगों को पैदल चलने में भी मशक्कत करनी पड़ी।
नो-पार्किंग के दंश से नहीं उबर रहा बाजार
बाजार में अव्यवस्थाओं की भरमार है। रविवार को खरीदारों की भारी भीड़, उस पर जाम से बचकर बाजार में दाखिल हुए दो पहिया वाहन सवार और इस पर बाजार में अवैध पार्किंग ने लोगों की मुसीबत को कई गुना बढ़ा दिया। अवैध पार्किंग का सबसे बड़ा अड्डा है पटेल चौक। यहां रविवार को भारी संख्या में पार्क किए दोपहिया वाहनों की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उस पर पुलिस का नो-पार्किंग बोर्ड मुंह चिढ़ा रहा था।
पुलिस की पूछताछ में उलझा रहा यातायात
शहर में रविवार को आधा दर्जन से ज्यादा वीआईपी थे, जिन्हें नैनीताल या फिर अन्य गंतव्य को जाना था। ऐसे में नैनीताल रोड के उन प्रमुख चौराहों पर पुलिस की व्यवस्था थी, जिन चौराहों से कालाढूंगी रोड, रामपुर और बरेली रोड मिलती। उदाहरण के तौर पर सिंधी चौराहे पर पुलिस की व्यवस्था थी और यहां से रामपुर रोड की और कार व अन्य बड़े वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा था। पुलिस वाहन चालकों से उनके गंतव्य की जानकारी ले रही थी और इस वजह से आर अधिक जाम लगा।
वर्कशॉप लाइन में अतिक्रमण से परेशानी
आपको याद होगा कि बीती पांच नवंबर को प्रशासन की अगुवाई में वर्कशॉप लाइन पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था। लगा था कि अब वर्कशॉप लाइन चौड़ी दिखाई देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और इसका असर रविवार को सामने आया। जब नैनीताल रोड जाम था, तब उसका अधिकांश लोड वर्कशॉप लाइन पर पड़ा। जिसका नतीजा यह हुआ कि नैनीताल रोड और कालाढूंगी रोड की तरह वर्कशॉप लाइन पर पूरे दिन कतारबद्ध वाहन रेंगते रहे।
