नगर पा‌लिका का हाल : एक साल बाद भी नाला निर्माण का काम अधूरा

सड़कों पर भरे गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं मोहल्ले के लोग 

नगर पा‌लिका का हाल : एक साल बाद भी नाला निर्माण का काम अधूरा

अमृत विचार, इटावा। नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाली लाइनपार क्षेत्र की बड़ी आबादी जलभराव की विभीषिका से जूझ रही है। हालत यह है कि नगर पालिका ने क्षेत्र की करीब 50  हजार की आबादी को जलभराव से वार्ड संख्या एक अजीत नगर में  नालों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। करीब एक साल पहले इन नालों के निर्माण के‌ लिए टेंडर भी स्वीकृत हो गए।

जमीनी तौर पर नालों की खुदाई का काम आधा अधूरा पड़ा है। निविदा में काम पूरा होने का जो समय दिया गया वह भी गुजर गया। करीब दो करोड़ रुपये की लागत से शुरू होने वाले काम एक साल बीत जाने के बाद भी पूरे नहीं हो सके। हालत यह  है कि इन मोहल्लों में घरों से निकलने वाला गंदा पानी साल भर सड़कों पर ही भरा जाता है। गंदगी में मच्छर और अन्य कीटाणु संक्रामक बीमारियों का कारण बनते हैं। 

नगर पालिका परिषद ने 25 अक्टूबर 2021  को एनएच टू अड्डा ऊसरा से सेवा हास्पीटल तक, एनएच टू से विजय नगर चौराहे तक नाला निर्माण के टेंडर जारी किए थे। कार्य पूरा करने के लिए तीन महीने का समय दिया गया।  वार्ड संख्या एक अजीतनगर, वार्ड संख्या 13 तुलसीनगर और वार्ड संख्या 23 अड्डा ऊसरा में रहने वाले लोग एक अर्से से जलभराव की गंभीर समस्या झेल रहे हैं। बारिश के दिनों में हालत इतनी बदतर हो जाती है कि गलियों से निकलना मुश्किल हो जाता है। घरों तक में पानी भरने लगता है। इस गंभीर समस्या को दूर करने के लिए नाला निर्माण के प्रस्ताव स्थानीय सभासदों के अपनुरोध पर स्वीकृत किए गए। 

एनएचटू से सेवा हास्पीटल तक करीब एक किमी लंबे नाले के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई। करीब दो सौ मीटर तक की खुदाई के बाद काम बंद कर दिया गया। अब अधूरा नाला समस्या को घटाने के बजाय बढ़ा ही रहा है। विजय नगर चौराहे तक के नाला का तो काम ही शुरू नहीं हुआ। इन दिनों वैसे भी मच्छरों के कारण डेंगू फैल रहा है। इन मोहल्लों में तो गंदगी से हालत और खराब हो रही है।

वार्ड संख्या एक अजीत नगर की सभासद अनुपम  अंबेडकर ने बताया कि नगर पालिका में इन दिनों विकास कार्यों के नाम पर जनता के साथ भद्दा मजाक हो रहा है। जिन नालों का निर्माण तीन महीने में पूरा हो जाना चाहिए उन पर एक साल से अधिक का समय होने के बाद भी काम पूरा नहीं है। जिला प्रशासन को इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। नगर पालिका चेयरमैन नौशाबा खानम का कहना है कि जनता की समस्या को देखते हुए नाला निर्माण का काम प्रारंभ कराया गया था। अभी तक काम क्यों पूरा नहीं हुआ इस बारे में वे जानकारी कराएंगी।

ताजा समाचार

कानपुर में अलबेला होली मेला: होरियारों का रेला, ऊंट और भैंसा ठेला, छतों से फेंके गए रंग और गुब्बारे, सड़कों पर उड़ा अबीर-गुलाल
पेटदर्द से परेशान युवक ने यूट्यूब वीडियो देखकर कर डाली खुद की 'सर्जरी'
बदायूं : नलकूप की लाइन डाल रहे प्राइवेट लाइनमैन की करंट से मौत
Shahjahanpur News | शाहजहांपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या! इलाके में दहशत
Kanpur में किशोर को निर्वस्त्र करके पीटा: आरोपियों ने वीडियो किया वायरल, पीड़ित की मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट  
Etawah: पटना-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, तेज आवाज के साथ पत्थर शीशे से टकराए, सहमे यात्री