लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में मरीज की हुई मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का परिजनों ने लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से एक मरीज की मौत हो गई। मरीज को बीती रात बुखार के चलते भर्ती किया गया था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसे डॉक्टरों ने गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे उसका शरीर काला पड़ गया और मौत हो गई। इस बात की शिकायत मिलने के बाद अस्पताल के निदेशक ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

वहीं परिजनों ने पुलिस से भी लिखित शिकायत की है।  बीती देर रात बलरामपुर अस्पताल में अमीनाबाद के रहने वाले कृष्णा कुमार  को तेज बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ डाक्टरों ने उसका उपचार किया। लेकिन कोई फायदा नही दिखा और उसकी मौत हो गई।

इस बारे में अस्पताल के निदेशक रमेश गोयल को मृतक के बड़े भाई अजय कुमार ने लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि बीती रात शनिवार को उसके भाई कृष्ण कुमार के पैर में दर्द बहुत हो रहा था, साथ में तेज बुखार भी था, ऐसे में उसे भर्ती कराया गया था, भर्ती होने के बाद सुधा राय नाम की नर्स और जयशंकर नाम के वार्ड बॉय ने गलत इंजेक्शन लगा दिया, उसके बाद थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई।

इस संबंध में पीड़ित अजय कुमार ने पुलिस को भी एक लिखित तहरीर दी है। वही अमृत विचार से बातचीत में  बलरामपुर अस्पताल के निदेशक  रमेश गोयल ने बताया कि पूरे मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं, इसके लिए अस्पताल के सीएमएस डॉ जीपी गुप्ता की अध्यक्षता में एक कमेटी बना दी गई है, साथ ही जांच रिपोर्ट 24 घंटे में मांगी गई है।

रिपोर्ट आते ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उन्होंने  आरोपी नर्स और वार्ड बॉय के बचाव में कहा वह काफी अनुभवी है, पिछले काफ़ी समय से व्यवस्था को देख रहे हैं लेकिन जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार