संभल: बाबा की मढ़ी पर बदमाशों का धावा, शोर मचाने पर हमले की कोशिश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संभल/चंदौसी, अमृत विचार। थाना बनियाढेर क्षेत्र के ग्राम गुमथल के समीप बने संत आश्रम श्री श्री 108 बनखंडी स्थल चौधरान बाबा के स्थान पर नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने मंदिर में फाटक का कुंडा तोड़ दिया। इस बीच आहट होने पर मंदिर में मौजूद महंत की आंख खुल गई। इसके बाद उन्होंने शोर मचाया तो बदमाशों ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की। 

यह भी पढ़ें- संभल: दो महिलाओं की हेपेटाइटिस सी से मौत, हंगामा

संत आश्रम पर महंत गुरु शरणानंद महाराज उर्फ पागल बाबा काफी समय से रहते है। जहां गांव के अलावा दूर दराज से भक्तगण बाबा से मिलने आते हैं। इस आश्रम पर गुरुवार की रात ढाई से तीन के बीच छह नकाबपोश  वहां पर आ गए। आश्रम पर आहट होने पर बाबा की आंख खुली तो हथियारों से लैस बदमाशों को देखकर वह सिहर गए। इस बीच बदमाशों ने फाटक के ताले तोड़ दिए और दानपात्र की ओर बढ़ने लगे।

मौका मिलने पर बाबा ने आनन-फानन में फाटक बंद कर शोर मचाना शुरू कर दिया। जिस पर बदमाशों ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की लेकिन फाटक बंद होने पर सफल नहीं हो सके।  बाबा ने फोन के जरिए ग्रामीणों को बदमाशों के आने की सूचना दी। हालांकि ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही बदमाश फरार हो गए।

बाबा ने बताया कि बदमाश दानपात्र और स्कूटी ले जाने की फिराक में थे। दिन निकलने पर तमाम ग्रामीण आ गए। घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वहीं पुलिस घटना से अनभिज्ञ है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है और किसी ग्रामीण ने कोई सूचना दी है। अब गुमथल रोड पर गश्त तेज कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- संभल: 'सफाई व्यवस्था में लापरवाही की तो होगी कार्रवाई'

संबंधित समाचार