विरोधियों के आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा- 'मैं हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं...'
पीएम मोदी ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित किया।
तेलंगाना के दौरे पर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सीएम के चंद्रशेखर राव पर जमकर हमला बोला।
हैदराबाद। तेलंगाना के दौरे पर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सीएम के चंद्रशेखर राव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सीएम का नाम लिए बिना उन्हें भ्रष्टाचार और वशंवाद की राजनीति करने वाला बताया है। बता दें कि पीएम मोदी ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें- J&K पुलिस भर्ती घोटाला: सीबीआई ने किया 24 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
पीएम मोदी ने कहा कि कई लोग उनसे सवाल करते हैं कि वो वह बहुत मेहनत करने के बावजूद कैसे नहीं थकते। उन्होंने कहा, मैं नहीं थकता क्योंकि मैं हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं। भगवान ने मुझे ऐसा आशीर्वाद दिया है कि यह अपशब्द अंदर पोषण में बदल जाता है। उन्होंने कहा कि आप मुझे गाली दो, बीजेपी को गाली दो, लेकिन अगर तुम तेलंगाना के लोगों को गाली देते हो तो तुम्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
If by abusing me and BJP, Telangana’s situation and the lives of people get improved, continue abusing us.
— BJP (@BJP4India) November 12, 2022
But if my opposition thinks that it can abuse people of Telangana, that will not be tolerated.
- PM @narendramodi pic.twitter.com/Qe5vWMChP6
पीएम ने कहा कि मुझे अफसोस है कि तेलंगाना के नाम पर जो लोग फले-फूले, आगे बढ़े, सत्ता पाई, वह खुद तो आगे बढ़ गए, लेकिन तेलंगाना को पीछे धकेल दिया। तेलंगाना का जो सामर्थ्य है, तेलंगाना के लोगों की जो प्रतिभा है, उसके साथ यहां की सरकार और नेता लगातार नाइंसाफी करते रहते हैं।
My appeal to BJP Karyakartas… pic.twitter.com/tCgARkNxMY
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2022
नरेंद्र मोदी ने कहा कि ने यह शहर सूचना और प्रौद्योगिकी का किला है। जब मैं यह देखता हूं कि आधुनिक शहर में अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा रहा है तो बहुत दुख होता है। ऐसा लगता है कि यहां कि सरकार ने अंधविश्वास को राज्याश्रित दिया हुआ है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि तेलंगाना में अंधविश्वास के नाम पर क्या-क्या हो रहा है यह देश के लोगों को जानना चाहिए। अगर तेलंगाना का विकास करना है, उसे पिछड़े पन से निकालना है, तो उसे सबसे पहले यहां के हर तरह के अंधविश्वास को दूर करना होगा।
यह भी पढ़ें- शशि थरूर बोले- जाति की चेतना 1950 के दशक की तुलना में आज के समय में अधिक
