लोहाघाट: 8.8 ग्राम स्मैक के साथ तीन युवक गिरफ्तार
लोहाघाट, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत दो दो अलग-अलग मामलों में लोहाघाट में चैकिंग के दौरान अवैध स्मैक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम ने राम सिंह राणा पुत्र रोशन सिंह राणा निवासी ग्राम भुडाई थाना झनकैया जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से 4.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। वही राजीव राणा पुत्र विक्रम सिंह राणा निवासी गड़ीपट्टी थाना नानकमता जिला ऊधम सिंह नगर के कब्जे से 2.50 ग्राम और आकाश देउपा पुत्र प्रकाश सिंह देउपा निवासी ग्राम सुजान, चम्पावत के कब्जे से 2.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने तीनों के विरुद्ध थाना लोहाघाट में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट तथा धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनीष खत्री, एसआई मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार, महेश कुमार, दीवान राम, गुलाम जिलानी, टेनिस राणा, अशोक वर्मा, महेश मेहता, मनोज बेरी शामिल रहे।
