रुद्रपुर: शिक्षकों को दी जान से मारने की धमकी
रुद्रपुर, अमृत विचार। बागवाला क्षेत्र के प्रधानाचार्य ने लंबाखेड़ा निवासी एक व्यक्ति से जान माल की सुरक्षा की मांग को लेकर एसएसपी से शिकायत की है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बगवाला स्थित इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने एसएसपी को दिये शिकायती पत्र में बताया कि 13 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10 बजे विद्यालय में रफीक अहमद नाम का एक व्यक्ति आया और गाली-गलौज करने लगा। साथ ही एक अध्यापक को जान से मारने की धमकी भी देने लगा। आरोप है कि व्यक्ति ने अपहरण करने की धमकी भी दी। वह विद्यालय के शिक्षकों को बार-बार परेशन कर रहा है, जिससे विद्यालय की पढ़ाई व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ रहा है।
