अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में सिनेमा व साहित्य जगत की दिग्गज हस्तियों ने की शिरकत

अमृत विचार, अयोध्या। काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खां की स्मृति में दो दिवसीय 16वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का शनिवार को समापन हो गया। बेनीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में आयोजित फेस्टिवल में सिनेमा और साहित्य जगत की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान कई देशों की फिल्मों का भी प्रदर्शन हुआ।
ज्यूरी चेयरमैन प्रोफेसर मोहन दास ने बताया कि अयोध्या फिल्म फेस्टिवल को देश- विदेश में रिस्पांस मिल रहा है। साइंसटिस्ट प्रोफेसर जसवंत सिंह ने कहा कि अवाम का सिनेमा मूवमेंट की तरह तेजी से लोकप्रिय हो रहा। समापन समारोह का संचालन फिल्म अभिनेता रफी खान ने किया। पहले दिन के अतिथि शहीद अशफाक उल्ला खां के पौत्र शदाब उल्ला खान, फिल्म प्रोडयूसर राजेश कुमार जायसवाल, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज राहुल तोमर, फिल्म निदेशक मुकेश वर्मा, फिल्म निमात्री साधना मादावत जैन ने उद्धाटन समारोह को संबोधित किया। सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का अवार्ड काकोली के राम के निदेशक अमित राय को मिला। इसके अलावा भी कई अन्य कैटेगरी में अवार्ड दिया गया। अशफाक-बिस्मिल सभागार में आजादी के नायक विषय पर पेंटिग तो वहीं अवाम का सिनेमा थीम पर रंगोली प्रतियोगिता हुई।
अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में चर्चित कला निदेशक
एसबी सागर प्रजापति के संयोजन में 300 कला साधकों द्वारा भव्य पोस्टर पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग हेतु सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सिपाली कनौजिया, द्वितीय स्थान आशीष कुमार, तृतीय स्थान रिद्धिमा गुप्ता और जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान शौर्य प्रताप सिंह, द्वितीय स्थान प्राची तिवारी, तृतीय स्थान ऋतिक अग्रवाल तथा प्राइमरी वर्ग में प्रथम मेहडीया जहरा, द्वितीय स्थान अमित राज, तृतीय स्थान शिप्रा वैश्य को मेडल पुरस्कार व प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।